general science questions in hindi
SECTION-1
GENERAL SCIENCE OBJECTIVE QUESTIONS/MCQ
Q1. जब किसी पिड को पृथ्वी से चाँद पर ले जाया जाता है तो-
(A) मात्रा बदलती है लेकिन वजन समान रहता है।
(B) वजन बदलता है लेकिन मात्रा समान रहती है।
(C) वजन और मात्रा दोनों बदल जाते हैं।
(D) वजन और मात्रा दोनों समान रहते हैं।
Q2. इन्द्रधनुष का कारण है-
(A) सूर्य की रोशनी का छोटी पानी की बूंदों में अवशोषण
(B) सूर्य के प्रकाश का पानी की बूंदों से विसरण
(C) जल निक्षेप का आयनीकरण
(D) सूर्य के प्रकाश का पानी की बूंदों द्वारा अपवर्तन और परावर्तन
Q3. एक ढाल वालो सड़क पर एक पत्थर को ऊपर की ओर (वर्टीकली) उठाने की तुलना में लुढकने ज्यादा आसान होता है. क्योंकि-
(A) उठाने की तुलना में लुढकने में कार्य ज्यादा होता है।
(B) पत्थर उठाने में किया गया कार्य उसे लुढ़काने के कार्य के बराबर होता है।
(C) दोनों अवस्थाओं में किया गया कार्य एक जैसा है परन्तु लुढ़कने में कार्य को दर कम होती है।
(D) एक पत्थर को लुढ़काने में किया गया कार्य उसे उठाने में किए गए कार्य से कम है।
Q4. वायु को गर्म करने पर क्या होता है?
(A) संकुचन
(B) विस्तार
(C) पहले संकुचन और विस्तार
(D) पहले विस्तार और संकुचन
Q5. माइक्रोफोन रूपांतरित करता है-
(A) विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
(B) ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(C) यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
(D) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
Q6. निम्नलिखित में से किस प्रकार की तरंगें टेलीविजन सेट को चलाने के लिए टेलीविजन सुदूर नियंत्रण इकाई में प्रयुक्त होती है?
(A) प्रकाश तरंगें
(B) ध्वनि तरंगें
(C) सूक्ष्म तरंगे
(D) रेडियो तरंगें
Q7. निम्न में से कौन-सी सबसे लंबी तरंग है?
(A) एक्स-किरण
(B) गामा-किरण
(C) सूक्ष्म तरंग
(D) रेडियो तरंग
Q8. दूरदर्शन प्रसारण हेतु प्रयुक्त होने वाली आवृत्ति की सामान्य श्रेणी क्या है?
(A) 30-300 MHz
(B) 30-300 GHz
(C) 30-300 kHz
(D) 30-300 Hz
Q9. समुद्र धारातल पर वायुमण्डलीय दाब होता है-
(A) 1.013*10-5 Nm-2
(B) 1.013* 10-2 Nm-2
(C) 1.013* 105 Nm-2
(D) 1.013* 102 Nm-2
Q10. वह कौन-सा उपकरण है जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल देता है?
(A) जनरेटर
(B) मोटर
(C) पियानो
(D) बैटरी
DEAR READERS IF YOU FIND ANY ERROR/TYPING MISTAKE PLEASE LET ME KNOW IN THE COMMENT SECTIONS OR E-MAIL: [email protected]
Read More Sections of General Science Objective Questions
Each section contains maximum 80 Questions. To practice more questions visit other sections.
General Science Objective Questions – Section-1
Gneral Science Objective Questions – Section-2
General Science Objective Questions – Section-3
General Science Objective Questions – Section-4
General Science Objective Questions – Section-5
General Science Objective Questions – Section-6